Friday, January 28, 2011

Mr. Potato Head

देखिये ये है Mr. Potato Head. ये मेरा स्कूल का प्रोजेक्ट है. इसमें मैंने आलू के ऊपर राइ का पेड़ उगाया है, और मम्मी के बिंदी से इसका आँख और मुह बनाया है . है न मजेदार .

Thursday, January 27, 2011

क्या आप जानते हैं की Mr. Potato Head क्या होता है . अगर
नहीं जानते तो कल मेरे ब्लॉग पे  आईयेगा, मैं आपको इसके बारे में बताऊंगा. 

मेरी ड्राविंग

मछली जल की रानी है
जीवन उसका पानी है
हाथ लगाओगे तो उसको कुछ नहीं होगा
बाहर निकालोगे तो मेरी ड्राविंग बुक खाली हो जाएगी 

Tuesday, January 25, 2011

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ


Happy Republic Day

आज गणतंत्र दिवस पर मैंने भी अपने छत पर झंडा फहराया है. इसके बाद सबको जलेबियाँ बाटी और खुद  भी ढेर  सारा खाया.  

मेरा आम का पेड़

जनवरी की गुनगुनी धूप हो और खाने के लिए आम मिल जाये, तब तो मजा ही आ जाये. ये देखिये मेरा आम का पेड़, है तो मेरे जितना छोटा  ही पर इसमें हर मौसम में फल लगता है. अभी तो आम कच्चा है पर खाने का मन है तो तोड़ ही लेता हूँ .