देखिये ये है Mr. Potato Head. ये मेरा स्कूल का प्रोजेक्ट है. इसमें मैंने आलू के ऊपर राइ का पेड़ उगाया है, और मम्मी के बिंदी से इसका आँख और मुह बनाया है . है न मजेदार .
Thursday, January 27, 2011
क्या आप जानते हैं की Mr. Potato Head क्या होता है . अगर
नहीं जानते तो कल मेरे ब्लॉग पे आईयेगा, मैं आपको इसके बारे में बताऊंगा.
जनवरी की गुनगुनी धूप हो और खाने के लिए आम मिल जाये, तब तो मजा ही आ जाये. ये देखिये मेरा आम का पेड़, है तो मेरे जितना छोटा ही पर इसमें हर मौसम में फल लगता है. अभी तो आम कच्चा है पर खाने का मन है तो तोड़ ही लेता हूँ .