इस बार १५ अगस्त को मैंने अपने छत पर झंडा फहराया और राष्ट्र गान गाया था. मेरे सर पर जो टोपी है उसे मैंने इस दिन के लिए अपने हाथों से बनाया था. टोपी के ऊपर मेरा भारत महान लिखा हुआ है. आप सबों के लिए यह कार्ड मैंने बनाया है. आप सबों को Happy Independence Day.