Thursday, August 18, 2011

My Independence Day Celebration


इस बार १५ अगस्त को मैंने अपने छत पर झंडा फहराया और राष्ट्र गान गाया था. मेरे सर पर जो टोपी है उसे मैंने इस दिन के लिए अपने हाथों से बनाया था. टोपी के ऊपर मेरा भारत महान लिखा हुआ है. आप सबों के लिए यह कार्ड मैंने बनाया है. आप सबों को Happy Independence Day.