मुझे शुक्रवार को अपने स्कूल में एक बहुत ही अच्छा surprize मिला . मेरी क्लास टीचर ने मुझसे पुछा की क्या मैंने क्लास ३ में इंटरनेशनल मैथ्स ओलमपियाड में भाग लिया था . जब मैंने हाँ कहा तो उन्होंने पुरे क्लास से मेरे लिए ताली बजवाई और मुझे गोल्ड मेडल दिया जो की IMO से मेरे लिए आया था . फिर मेरे सारे दोस्तों ने और मेरी टीचर ने मुझे ढेर सारी बधाईयाँ दी।वैसे तो मुझे पहले भी बहुत से प्राईज़ मिल चुके हैं पर ये पहली बार है की मुझे गोल्ड मेडल मिला है. इसे लेकर मैं बहुत खुश हूँ और आगे और मेहनत से पढूंगा ताकि मुझे और भी मैडल मिल सके.