पूरे साल क्लास २ में जितनी भी परिक्छा हुई है उसमें मैं अपने क्लास में फर्स्ट आता रहा हूँ. देखिये मेरी क्लास टीचर मेरे बारे में रिजल्ट में कितनी अच्छी बात लिखी है.
कल से मेरा स्कूल खुल गया और अब मैं क्लास ३ में चला गया हूँ. कल चुकी क्लास का पहला दिन था इसलिए पढ़ाई कम हुई और मुझे काफी खाली समय मिल गया, तो मैंने स्कूल में ही ये कहानी लिखी थी. आप पढ़ कर बताइए की कैसी है मेरी कहानी.