मेरी मम्मी ही घर पर मेरी टीचर है , वही मुझे पठाती हैं जिससे स्कूल में मुझे अच्छे मार्क्स आते हैं . इसलिए इस बार मैंने मम्मी के लिए टीचर्स डे पर कार्ड्स बनाये थे। पता है ये कार्ड्स मैं छुप छुप कर बनाये ताकि मम्मी को पता न चले और मैं उनको सरपरएज दे सकूं। मम्मी को मेरे कार्ड्स बहुत पसंद आये।