मेरे स्कुल में mask making competition था. उसमें मैंने ये हाथी का मास्क बनाया. मेरी टीचर को मेरा बनाया हुआ मास्क बहुत अच्छा लगा.देखिये उसे पहन कर मैं भी हाथी की तरह लग रहा हूँ.
घर आकर मैंने काले रंग के कागज (black chart paper) से मैंने अपने लिए ये मास्क बनाया और क्रिस की तरह खूब स्टाइल से फोटो खिचवाया. अच्छा है न मेरा ये मास्क.