Friday, November 5, 2010
Deepawali Card
ये देखिये मैंने अपना कार्ड कितनी खूबसूरती से सजाया है . अच्छा लगा न. मैंने पेपर के टुकरे को काट काट के अनार बनाया है . बढ़िया है न.
Happy Diwali
दिया, अनार, बम, घिरनी, रॉकेट छोरिये, और मेरे दिए हुए लड्डू के पैकेट से एक लड्डू खा कर अपना मुंह दीवाली पे मीठा कीजिये. मेरी ख़ुशी तो बलून के बिना अधूरी है इसलिए आप सब भी मेरी ख़ुशी में शामिल होकर बलून उड़ाइए और मजे कीजिये. .
Thursday, November 4, 2010
मै और मेरा दोस्त डोरेमोन
ये है मेरा प्यारा दोस्त डोरेमोन. हम दोनों की तरफ से आप सबों को दीपावली की शुभकामनाएँ . आज तो मैं सिर्फ शुभकामना दे रहा हूँ कल हम सब मिलकर मिठाइयाँ खायेंगे और पटाखे छोड़ेंगे . चलूँ अब थोड़ा कल की तयारी कर लूं. तो फिर कल मिलते हैं. मेरे घर तो आप सब आ नहीं सकते पर मेरे ब्लॉग पे आना जरूर. हैप्पी दीपावली
Subscribe to:
Posts (Atom)