आज मैं बहुत खुश हूँ क्योंकि जुलाई महीने में मेरे स्कूल में फोटो फ्रेम बनाने की प्रतियोगिता हुई थी जिसमे मैंने भी भाग लिया था। उस समय मुझे पता ही नहीं चला की मेरा बनाया हुआ फ्रेम भी आखरी 10 में चुनाया है . पर आज जब मैं स्कूल गया तो मेरी टीचर ने मुझे ये सर्टिफिकेट दिया। मेरी तो ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं था इसको पाने के बाद .