मेरे इस चित्र में सुरज, चाँद और तारे एक साथ देख कर आपको आश्चर्य हो रहा होगा न, की अरे ये एक साथ कैसे? देखिये इसके बीच में एक काला लाइन है. इससे पता चलता है की जब दुनिया में एक तरफ धुप निकलता है तो दूसरी तरफ रात होती है. मेरी टीचर ने मुझे ये बताया तो मैंने इसको अपने फोटो में बनाने की कोशिश की है.