Thursday, November 4, 2010

मै और मेरा दोस्त डोरेमोन

ये है मेरा प्यारा दोस्त डोरेमोन. हम दोनों की तरफ से आप सबों को दीपावली की शुभकामनाएँ . आज तो मैं सिर्फ शुभकामना दे रहा हूँ कल हम सब मिलकर मिठाइयाँ खायेंगे और पटाखे छोड़ेंगे . चलूँ अब थोड़ा कल की तयारी कर लूं. तो फिर कल मिलते हैं. मेरे घर तो आप सब आ नहीं सकते पर मेरे ब्लॉग पे आना जरूर. हैप्पी दीपावली

4 comments:

Chinmayee said...

डोरेमोन तो मेरा भी दोस्त है ...
हैप्पी दीपावली ...

----------
मेरा पोर्ट्रेट

माधव( Madhav) said...

happy deewali

Chaitanya Sharma said...

sunder banaya hai Sparsh.... HAPPY DIWALI..

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

प्रेम से करना "गजानन-लक्ष्मी" आराधना।
आज होनी चाहिए "माँ शारदे" की साधना।।

अपने मन में इक दिया नन्हा जलाना ज्ञान का।
उर से सारा तम हटाना, आज सब अज्ञान का।।

आप खुशियों से धरा को जगमगाएँ!
दीप-उत्सव पर बहुत शुभ-कामनाएँ!!
--
आपकी प्यारी सी पोस्ट की चर्चा
बाल चर्चा मंच पर भी है!
http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/11/27.html