Tuesday, January 31, 2012

सरस्वती माता

.ये ड्राविंग मैंने सरस्वती पूजा के दिन बनाया था, और इनकी पूजा भी की थी.

3 comments:

रुनझुन said...

बहुत ही सुन्दर चित्र बनाया है सरस्वती माता का...सरस्वती माँ आपको अच्छी विद्या और बुद्धि प्रदान करें... मैं जब पटना में थी तो हम सब अपने अपार्टमेंट में सरस्वती प्रतिमा की स्थापना कर पूजा करते थे... पूजा तो अभी-भी वहाँ होती है लेकिन मैं नहीं रहती हूँ... और यहाँ तो सरस्वती पूजा के दिन हमारा स्कूल खुला रहता है... खैर कोई बात नहीं पूजा तो फिर भी मैंने घर में कर ही ली थी... बस आपकी पोस्ट देखकर पटना कि याद आ गयी...

Yashwant R. B. Mathur said...

बहुत अच्छे!
Keep it up!

---
जो मेरा मन कहे पर आपका स्वागत है

shreya said...

very nice......sparsh........