आज से पटना में प्रथम महिला वर्ल्ड कप कबड्डी है. इसका आयोजन मेरे घर के सामने ही stadium में हो रहा है. पुरे stadium को दुल्हन की तरह सजाया गया है. १६ देशों की खिलाडी इसमें भाग ले रही हैं. America, Mexico, Italy, Canada, Japan, Koria, Indonesia, Thailand, Malysia, Srilanka, Nepal, Iran, Bangaladesh, China,Turkemistan और India की टीमें इसमें भाग ले रही हैं. आज सुबह से मैं अपने बरामदे में खड़े होकर सभी खिलाडी जब stadium में जा रहे ठी तो हाथ हिलाकर मैंने उनका पटना में स्वागत किया. ये तस्वीर stadium सिर्फ एक भाग की है .
1 comment:
अरे वाह! स्पर्श, you are very lucky... काश मैं भी इस समय पटना में होती तो देख पाती... congratulations!!!!
Post a Comment