Monday, April 9, 2012

Story

कल से मेरा स्कूल खुल गया और अब मैं क्लास ३ में चला गया हूँ. कल चुकी क्लास का पहला दिन था इसलिए पढ़ाई कम हुई और मुझे काफी खाली समय मिल गया, तो मैंने स्कूल में ही ये कहानी लिखी थी. आप पढ़ कर बताइए की कैसी है मेरी कहानी. 

2 comments:

shreya said...

VERY GOOD BABU

सुधाकल्प said...

स्पर्श ,कहानी में तुमने अपने मन की बात अच्छी तरह लिखी है इस लिए हमें कहानी बहुत ही ---अच्छी--एकदम अच्छी लगी |ऐसे ही लिखते रहना --कभी न पीछे रहना --बस आगे --आगे ही बढ़ते रहना|