Sunday, July 7, 2013

My first Gold Medal


 मुझे शुक्रवार को अपने स्कूल में एक बहुत ही अच्छा surprize मिला . मेरी क्लास टीचर ने मुझसे पुछा की क्या मैंने क्लास  ३ में इंटरनेशनल मैथ्स ओलमपियाड में भाग लिया था . जब मैंने हाँ कहा तो उन्होंने पुरे क्लास से मेरे लिए ताली बजवाई और मुझे गोल्ड मेडल दिया जो की IMO से मेरे लिए आया था . फिर मेरे सारे दोस्तों ने और मेरी टीचर ने मुझे ढेर सारी बधाईयाँ दी।वैसे तो मुझे पहले भी बहुत से प्राईज़ मिल चुके हैं पर ये पहली बार है की मुझे गोल्ड मेडल मिला है. इसे लेकर मैं बहुत खुश हूँ और आगे और मेहनत से पढूंगा ताकि मुझे और भी मैडल मिल सके. 

2 comments:

Akshitaa (Pakhi) said...

Wow Great...Many-many Congts.

Nitish Tiwary said...

well done sparsh..
your most welcome to my blog
http://iwillrocknow.blogspot.in/