Wednesday, December 1, 2010

मेरा रोबोट

आजकल स्कूल में होमवर्क बहुत मिलता है. तो अपनी मदद के लिए मैंने ये रोबोट बनाया है. इतनी मेहनत से मैंने इसे बनाया है पर लगता है इसका कोई तार छूट गया है क्योंकि ये मेरी कुछ मदद ही नहीं कर रहा. इसको फिर से ठीक करना पड़ेगा . 

7 comments:

माधव( Madhav) said...

good work carry on

Majaal said...

रोबोट को बोलो मदद करे वर्ना टीचर से डांट लगवा दूंगा, फिर देखो कैसे झट से मदद करता है ;)
रोबोट तो बड़ा स्मार्ट बनाया है आपने , लगे रहो उस्ताद ;)

rashmi said...

लगता है रोबोट बनाने वाले ने वाकई कोई तार छोरदिया है...बनाते समय डोरेमोन देख रहे थे क्या...

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

गुड क्रिएशन!
--
प्यार भरा आशीर्वाद!
--
आपको पोस्ट की चर्चा बाल चर्चा मंच पर भी है!
http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/12/30.html

Akshitaa (Pakhi) said...

कित्ता प्यारा रोबोट...अच्छा लगा.
______________
'पाखी की दुनिया' में छोटी बहना के साथ मस्ती और मेरी नई ड्रेस !!

डॉ. मोनिका शर्मा said...

अच्छा लगा रोबोट....

रानीविशाल said...

बहुत सुन्दर रोबोट बनाया है ....सोचती हूँ जब काम करने लगेगा को कितना मज़ा आएगा :)
अनुष्का